मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऋषिकेश के जलभराव की समस्या पर सख्त एक्शन, डीएम ने दिए तत्काल समाधान के निर्देश
ऋषिकेश – बरसात के मौसम से पहले संभावित आपदाओं के दृष्टिगत सीएम के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश में जलभराव की पुरानी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में शहर में महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों सहित आमजन को जलमग्न नहीं रहने दिया जा सकता।
डीएम बंसल के निर्देश के बाद गुमानीवाला चौक स्थित ह्यूम पाइप ड्रेनेज सिस्टम की सफाई व अलाइमेंट कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मौके पर ही फंड स्वीकृत करते हुए कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए।
ड्रेनेज कार्य की शुरुआत
लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने डीएम के निर्देशों पर अमित ग्राम, गुमानीवाला क्षेत्र में खुदाई व ड्रेनेज सफाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। यहां पूर्व में बिछाए गए ह्यूम पाइप को निकालकर उसका एलाइनमेंट दुरुस्त भी किया जा रहा है, जिससे वर्षा जल की सही निकासी सुनिश्चित भी हो सके।
जल निकासी को लेकर स्पष्ट निर्देश
जिलाधिकारी ने जल निगम को ठोस कार्ययोजना के तहत काम करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नाली चोक होने के कारण बरसात में जलजमाव होता है, इसलिए इस पर गंभीरता से कार्य करते हुए स्थायी समाधान भी सुनिश्चित किया जाए।
डीएम का स्पष्ट संदेश
“हम जनमानस को जलभराव से जूझता नहीं छोड़ सकते। चाहे जैसे भी हो, ऋषिकेश शहर के जलभराव का समाधान इस बार हर हाल में ही करना है।” – सविन बंसल, जिलाधिकारी
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋषिकेश, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।