नैनीताल दौरे पर सीएम धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, किया पौधारोपण

नैनीताल: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के दो दिवसीय दौरे के तहत मल्लीताल स्थित पंत पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। सीएम ने स्थानीय लोगों के बीच पहुंचकर न केवल स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए पौधारोपण भी किया।

सीएम धामी ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से सीधा संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया। उन्होंने जनता से नैनीताल के विकास, स्वच्छता व पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर सुझाव भी आमंत्रित किए।

सीएम ने कहा कि

“जनभागीदारी के बिना विकास अधूरा है। जनता की भागीदारी से ही सरकार की योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ भी सकती हैं।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों से मिले सुझावों को गंभीरता से लें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता भी बनाए रखें।

मुख्यमंत्री का यह दौरा स्वच्छता, हरियाली व जनसंवाद को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है।