नेशनल जूडो खिलाड़ी ने कोच पर लगाया छेड़खानी का आरोप, भोजपुर थाने में FIR दर्ज

देहरादून/मुरादाबाद : देहरादून की रहने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की जूडो खिलाड़ी ने भोजपुर थाने में 70 वर्षीय कोच सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि कोच ने उसे ट्रेनिंग के बहाने फार्महाउस बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं। विरोध करने पर उसे करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई।

फार्महाउस पर बुलाकर की छेड़खानी का आरोप

शिकायत के अनुसार, पीड़िता पूर्व में देहरादून में एक महिला कोच से जूडो की ट्रेनिंग ले रही थी। एनआईओएस भोपाल में चयन होने के बाद महिला कोच ने उसे मुरादाबाद के कोच सतीश शर्मा के पास भेजा, यह कहते हुए कि वहां बेहतर ट्रेनिंग भी मिलेगी। कोच से बातचीत कराने के बाद खिलाड़ी को मुरादाबाद बुलाया गया। पीड़िता का आरोप है कि 12 मार्च को कोच ने उसे इस्लाम नगर स्थित अपने फार्महाउस पर ले जाकर अकेले प्रैक्टिस भी कराई, और फिर अपने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। जब उसने विरोध किया तो उसे करियर खराब करने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद से पीड़िता मानसिक रूप से आहत हो गई और उसका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ।

रजपुरा थाने में जीरो एफआईआर, भोजपुर थाने में मामला स्थानांतरित

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक शिकायत देहरादून के रजपुरा थाने में दी गई थी, जहां जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे घटना स्थल भोजपुर थाने स्थानांतरित भी किया गया। अब भोजपुर थाने में विधिवत मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

डिप्रेशन में चली गई खिलाड़ी, कई अधिकारियों को भेजी शिकायत

पीड़िता ने बताया कि वह मानसिक रूप से इतनी आहत हुई कि डिप्रेशन व बीमारी की स्थिति में चली गई थी, जिस कारण शुरू में शिकायत नहीं कर सकी। बाद में उसने उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्रियों, खेल मंत्री, ओलंपिक संघ और जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी शिकायत पत्र भी भेजे हैं।

कोच सतीश शर्मा ने लगाए आरोपों से किया इनकार

वहीं दूसरी ओर कोच सतीश शर्मा ने कहा है कि

उन्हें नहीं पता कि एफआईआर भोजपुर थाने में क्यों दर्ज की गई। उन्होंने कहा, “मेरे पास रजपुरा थाने से सूचना आई थी। फिलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। पुलिस जांच करेगी तो सच्चाई भी सामने आ जाएगी।”