इंदौर के नवविवाहित जोड़े की मिस्ट्री सुलझी: पत्नी सोनम ने कराई पति की हत्या, गाजीपुर से गिरफ्तार

मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी व सोनम रघुवंशी के लापता होने के रहस्यमयी मामले का अब खुलासा हो गया है। राजा की हत्या और उसकी पत्नी सोनम की गिरफ्तारी ने पूरे मामले को सनसनीखेज मोड़ भी दे दिया है।

गाजीपुर से गिरफ्तार हुई सोनम

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद भी किया। वह बदहवास हालत में एक ढाबे पर ही मिली थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में भी रखा गया है। सोनम अभी चुप्पी साधे हुए है। मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ के लिए गाजीपुर में पहुंच रही है।

हत्या की साजिश में पत्नी भी शामिल

मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही पति राजा की हत्या की साजिश भी रची थी। इस मामले में सोनम समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। एक अन्य की तलाश भी जारी है। 3 आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर से पकड़े भी गए हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल भी हुआ, जिसे घटनास्थल से बरामद भी किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि राजा के शरीर पर तेजधार हथियार से कई वार भी किए गए थे। हमले के बाद उसका शव खाई में फेंक दिया गया, जिससे उसकी हड्डियां भी टूट गईं। शव की पहचान ड्रोन व खोजी कुत्तों की मदद से ही की गई।

क्या हुआ था 20 से 2 जून तक?

  • 20 मई: दंपती इंदौर से गुवाहाटी पहुंचे और फिर मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स गए।
  • 23 मई: चेरापूंजी के ओसारा हिल्स में दर्शन के बाद मोबाइल बंद भी हुआ।
  • 24-26 मई: परिजनों की चिंता के बाद मामला सामने आया, पुलिस को लावारिस स्कूटी व बैग मिले।
  • 2 जून: राजा का सड़ा-गला शव खाई में भी मिला।

पुलिस का बयान

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से बरामद भी किया गया है। मेघालय पुलिस और एसआईटी इस मामले की गहराई से जांच भी कर रही है। सोनम समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ भी जारी है।

इस चौंकाने वाले हत्याकांड ने पूरे देश का ध्यान भी खींचा है, और अब जांच एजेंसियां साजिश की पूरी परतें खोलने में भी जुट गई हैं।