हरिद्वार से बड़ी खबर: प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता, नौ साल की बेटी को ले गई साथ, पति और बेटा न्याय के लिए भटक रहे

हरिद्वार/ज्वालापुर: हरिद्वार में एक चौंकाने वाला पारिवारिक मामला सामने आया है। एक विवाहिता अपने 9 वर्ष की बेटी को लेकर कथित प्रेमी के साथ ही फरार हो गई है, जबकि 15 वर्ष के बेटे को पति के पास ही छोड़ गई। अब पीड़ित पति और बेटा पुलिस और एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रेमी उस पर पहले भी कई बार हमला भी कर चुके हैं।

एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित पति

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी विकास मंगलवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पहुंचा व अपनी आपबीती सुनाई। विकास ने बताया कि उसकी शादी मई 2009 में उत्तरकाशी की एक युवती से हुई थी। शादी रुड़की निवासी एक JE (अब अधिशासी अभियंता) ने करवाई थी, जो पहले उत्तरकाशी में पदस्थ था और पारिवारिक रिश्तेदार ही है।

जनवरी में पेंटागन मॉल के पास देखे गए थे साथ

विकास ने बताया कि जनवरी 2025 में उसने अपनी पत्नी को उसी बिचौलिए के साथ सिडकुल के पेंटागन मॉल के पास देखा। जब उसने पत्नी से वहां होने का कारण पूछा, तो दोनों ने उस पर हमला ही कर दिया।

बेटे ने खोला राज, फिर घर छोड़ गई पत्नी

पीड़ित के अनुसार, जब वह पत्नी को प्रेमी से मिलने से मना करता, तो वह पुलिस बुलाने की धमकी भी देती। कई बार उसे जान बचाकर भागना भी पड़ा। बेटे ने एक दिन खुलासा किया कि जब पापा घर पर नहीं होते, तो “अंकल” मम्मी के साथ दिनभर बंद कमरे में ही रहते हैं।

बेटे की बात सामने आने के बाद विवाहिता अपनी बेटी को लेकर घर से ही चली गई। पति का आरोप है कि पत्नी को प्रेमी ने रोशनाबाद स्थित पीएम आवास योजना के एक फ्लैट में ही रखा हुआ है। न तो उसे बेटी से मिलने दिया जा रहा है और न ही बेटी को उसके पास भेजा जा रहा है।

पुलिस से लगाई गुहार

पीड़ित विकास का कहना है कि वह कई बार पुलिस व अधिकारियों से शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई ही नहीं हुई। विकास और उसका बेटा अब अपनी मां व बहन की वापसी की उम्मीद में भटक रहे हैं।