रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बड़ा हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने ली दो की जान, चार घायल

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आकर एक यात्री वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त भी हो गया। इस हादसे में वाहन चालक व एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 4 यात्री घायल हो गए हैं।

केदारनाथ जा रहे थे यात्री, अचानक बरसी मौत

जानकारी के अनुसार, यात्री वाहन गंगोत्री धाम से केदारनाथ की ओर जा रहा था। काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने लगे। इससे वाहन का अगला हिस्सा व छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गई, वहीं पिछला टायर भी टूटकर अलग ही हो गया।

चालक और एक यात्री की मौत

हादसे में वाहन चालक राजेश रावत (38) पुत्र राय सिंह रावत, निवासी लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य यात्री शैलेश कुमार (24) पुत्र मोहनलाल, निवासी छत्तीसगढ़ की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई।

घायलों की हालत स्थिर

घटना में घायल अन्य यात्रियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • लक्ष्मण (24) पुत्र धनीराम
  • ओंकार सिंह राजपूत (25) पुत्र बीरेंद्र सिंह
  • दिपेश यादव (19) पुत्र गोविंद यादव
  • चित्रांश साहू (24) पुत्र ओंकार साहू — सभी निवासी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़

घायलों को एसडीआरएफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज भी जारी है।

पुलिस और प्रशासन मौके पर

ऊखीमठ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि यात्रियों ने टिहरी के लंबगांव निवासी चालक राजेश रावत का वाहन बुक किया था। भारी पत्थरों की चपेट में आने से वाहन का संतुलन ही बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। चालक को सिर और छाती में गंभीर चोटें भी आईं, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।

यात्रियों से सावधानी की अपील

प्रशासन ने यात्रियों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील भी की है, विशेष रूप से मानसून या बारिश के दौरान। केदारनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग व मौसम की जानकारी लेने की सलाह भी दी गई है।