आगामी 24 घंटे भारी – मौसम विभाग ने 8 जिलों में जलभराव और बाढ़ का अलर्ट जारी किया

मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने उत्तराखंड के 8 जिलों – बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी – में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। विभाग ने आशंका जताई है कि तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

इसी को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्क रहने व आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

187 सड़कें बंद, छह राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित

लगातार बारिश के चलते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह मलबा भी आ गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वर्तमान में कुल 187 सड़कें बंद हैं, जिनमें 6 राष्ट्रीय राजमार्ग व 77 राज्य व ग्रामीण मार्ग भी शामिल हैं।

पिथौरागढ़ जिले में धारचुला–तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से बड़े पत्थर गिर जाने के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसी प्रकार घटियाबगढ़–लिपूलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा आने से ट्रैफिक भी बाधित है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार:

  • चमोली जिले में एक राष्ट्रीय व दो राज्य मार्ग
  • पौड़ी में एक राष्ट्रीय व एक राज्य मार्ग
  • उत्तरकाशी में दो राष्ट्रीय राजमार्ग
  • टिहरी में दो राज्य मार्ग मलबे के कारण बंद हैं

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कों पर भी यातायात पूरी तरह से ठप है।

जिलावार स्थिति

जिला बंद सड़कों की संख्या
अल्मोड़ा 5
बागेश्वर 15
चमोली 21
देहरादून 8
नैनीताल 5
पौड़ी 31
पिथौरागढ़ 28
रुद्रप्रयाग 23
टिहरी 13
ऊधमसिंह नगर 4
उत्तरकाशी 34

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आवश्यक होने पर ही यात्रा करें व पहाड़ी इलाकों में नदियों और नालों के आसपास जाने से बचें।