देहरादून जनपद में अतिवृष्टि से चार स्थानों पर जलभराव और बाढ़, जिलाधिकारी ने सक्रिय किया IRS सिस्टम

देहरादून जनपद में आज सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे कंट्रोल रूम को 4 अलग-अलग स्थानों पर जलभराव व बाढ़ से जनजीवन प्रभावित होने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) को सक्रिय कर दिया व संबंधित सभी अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तत्परता से जुटने के निर्देश भी दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया राहत कार्य का वर्चुअल निरीक्षण

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के. के. मिश्रा ने कंट्रोल रूम से वर्चुअल माध्यम से एसडीएम, रेखीय विभागों के अधिकारियों व तहसील स्तर पर तैनात इंसिडेंट कमांडर्स के साथ राहत कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश: गंगा में बहा यात्री, सुरक्षित निकाला गया

ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में अत्यधिक जलप्रवाह के कारण एक यात्री भी बह गया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची व यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वह घायल अवस्था में है और उसे निकटवर्ती अस्पताल में भेजा गया है।

डोईवाला केशवपुरी बस्ती: तीन घरों में घुसा पानी

डोईवाला क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती में भारी बारिश के कारण जलभराव भी हो गया है। पानी तीन घरों के भीतर तक पहुंच गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन व राहत टीमें मौके पर भी मौजूद हैं।

विकासनगर: नदी में बहे दो लोग, एक सुरक्षित रेस्क्यू

विकासनगर में जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण 2 लोगों के बहने की सूचना मिली। राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम, पुलिस, 108 सेवा व SDRF को तुरंत मौके पर भेजा गया। एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।