उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, देहरादून में स्कूल बंदी का आदेश, लेकिन बच्चे पहुंचे स्कूल
देहरादून, उत्तराखंड – प्रदेशभर में आज सोमवार सुबह से तेज बारिश का सिलसिला जारी ही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। अन्य कई जिलों में भी बारिश का दौर तेज बना रहने की आशंका भी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है। उन्होंने विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने व अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह भी दी है, क्योंकि लगातार बारिश से भूस्खलन, जलभराव व सड़क बंद होने जैसी समस्याएं उत्पन्न भी हो सकती हैं।
देहरादून में हालात गंभीर, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
देहरादून के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज आंधी व बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने सरकारी, गैर-सरकारी व निजी स्कूलों में आज सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया।
हालांकि आदेश समय से स्कूलों तक नहीं पहुंच पाने के कारण कई बच्चे स्कूल में पहुंच गए, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई। कुछ स्थानों पर बच्चों को स्कूल बसों से वापस घर भी भेजा गया।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें व सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क भी करें।