उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 233 सड़कें बाधित

देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज सोमवार को तेज दौर की बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट भी घोषित किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। विभाग के अनुसार, आगामी 13 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की से लेकर तेज बारिश का सिलसिला जारी ही रहने की संभावना है।

लगातार बारिश से प्रदेश में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि अब तक राज्य में 233 सड़कें मलबा आने से बंद ही हैं। इनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, 7 मुख्य जिला मार्ग, 2 अन्य जिला मार्ग और 77 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।

जिलावार स्थिति देखें तो उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 44 सड़कें बंद ही हैं। वहीं, चमोली में 42, रुद्रप्रयाग में 28, पौड़ी में 22, टिहरी में 19, देहरादून में 12, हरिद्वार में 4, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 5, नैनीताल में 6 और ऊधमसिंह नगर में 5 सड़कें प्रभावित हैं।

अभियंताओं का कहना है कि सभी बाधित मार्गों को युद्धस्तर पर खोलने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवाजाही में राहत भी मिल सके।