22 से 26 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-नैनीताल सहित कई जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी
उत्तराखंड में अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जून से 26 जून तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है। खास तौर पर देहरादून, नैनीताल, टिहरी व चंपावत जिलों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है। इसके मद्देनज़र राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
- देहरादून, नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट – भारी से भारी बारिश की चेतावनी
- टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट – तेज बारिश व आंधी की संभावना
- तेज हवाएं भी चलने की आशंका, रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक भी हो सकती है
आपदा प्रबंधन तंत्र अलर्ट पर
यूएसडीएमए (उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने आईआरएस सिस्टम के तहत
- सभी विभागीय नोडल अधिकारी
- आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी
को सतर्क रहने को कहा है।
विशेष रूप से भूस्खलन संभावित मार्गों पर सभी आवश्यक उपकरण पहले से तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सुरक्षा और तैयारियों के निर्देश
- संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन पर नियंत्रण
- राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी को तैनाती क्षेत्रों में मौजूद रहना अनिवार्य
- सभी अधिकारियों से आपात स्थिति से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश
28 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 28 जून तक मौसम अस्थिर बना रहेगा व बारिश का सिलसिला भी जारी रहने की पूरी संभावना है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने, पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने व मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखने की अपील की है।
राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन या आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क भी करें।