हरिद्वार में दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू — 17 से 24 अक्टूबर तक सख्त नो-एंट्री और वन-वे व्यवस्था

त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए हरिद्वार पुलिस ने 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूरे 8 दिनों के लिए खास यातायात प्लान भी लागू कर दिया है। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में नो-एंट्री, वन-वे रूट व अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था भी की गई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि इस प्लान को सख्ती से लागू भी कराया जाए। साथ ही आम नागरिकों व व्यापारियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों व पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, ताकि त्योहार शांति व सुगमता से मनाया जा सके।

ज्वालापुर क्षेत्र में व्यवस्था

  • नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक):
    जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी और सेक्टर-2 से भगत सिंह चौक तक भारी व लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
  • पार्किंग स्थल:
    ज्वालापुर इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन पार्किंग, भगत सिंह चौक से सेक्टर-2 के बीच खाली स्थान, भाईचारा होटल के पास और डॉ. चंदेला अस्पताल के सामने अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
  • वन-वे रूट:
    रानीपुर मोड़ पर दबाव बढ़ने पर बीएचईएल व सेक्टर-2 से आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबड़ी मार्ग होते हुए पुराने रानीपुर मोड़ तक वन-वे मार्ग से भी भेजा जाएगा।

नगर कोतवाली क्षेत्र

  • नो-एंट्री:
    सूखीनदी तिराहा से भीमगोड़ा बैरियर व पंतद्वीप से भीमगोड़ा बैरियर तक कमर्शियल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित ही रहेगा।
  • ऑटो व ई-रिक्शा प्रतिबंध:
    वेदनिकेतन तिराहा से श्मशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे।
  • पार्किंग:
    दूधाधारी व करपात्री चौक से आने वाले वाहनों के लिए ऋषिकुल मैदान में पार्किंग की जाएगी।

कनखल व रानीपुर क्षेत्र में योजना

  • कनखल:
    सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी तक लोडिंग वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित।
    नहर पटरी मार्ग किनारे खाली स्थानों में ही पार्किंग।
  • रानीपुर:
    चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक, बसपा तिराहा व सलेमपुर चौक तक लोडिंग वाहन नहीं चल पाएंगे।
    चिन्मय कॉलेज और सीआईएसएफ गेट के पास ही पार्किंग की सुविधा।

पुलिस की अपील

  • वाहन सिर्फ निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें।
  • भीड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहन को प्राथमिकता दें।
  • नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर तुरंत टोइंग कार्रवाई की जाएगी।
  • व्यापारी ग्राहकों को दुकान के आगे वाहन न खड़ा करने के लिए प्रेरित करें।

त्योहार की रौनक बरकरार रहे, इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है — अब जिम्मेदारी नागरिकों की है कि वे नियमों का पालन कर सुरक्षित व सुखद त्योहार मनाएं।