हरिद्वार एक्सप्रेस का प्रेशर टूटने से रायवाला फाटक पर आधा घंटा रुकी, यातायात प्रभावित
ऋषिकेश से प्रयागराज जा रही हरिद्वार एक्सप्रेस का प्रेशर टूटने से ट्रेन करीब आधा घंटा तक रायवाला फाटक के समीप ही खड़ी रही। जिसके चलते हरिद्वार देहरादून ऋषिकेश रेल मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ। चंदौसी ऋषिकेश पैसेंजर को रायवाला रेलवे स्टेशन पर ही रोकना भी पड़ा।
योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज जा रही ट्रेन अचानक रायवाला रेलवे फाटक पर ही रुक गई। ट्रेन के इंजन के पहिए पटरियों पर स्लिप भी कर रहे थे। जिसके चलते ट्रेन का इंजन डिब्बों को खींच ही नहीं पा रहा था। स्टेशन से रेलकर्मी मौके पर पहुंचे व पटरियों पर रेत डालकर इंजन को आगे बढ़ाने का प्रयास भी किया।
ग्रीस भी रहा ट्रेन के रुकने का कारण
योगनगरी से प्रयागराज जा रही ट्रेन के रुकने के पीछे एक कारण पटरियों पर लगा ग्रीस था। जिस स्थान पर ट्रेन रुकी वहां से ऋषिकेश व देहरादून के लिए पटरियां बदली जाती है। ट्रैक आसानी से बदला जा सके इसके लिए यहां पटरियों पर ग्रीस को लगाया जाता है। ट्रेन की धीमी रफ्तार व पटरियों पर ग्रीस लगा होने से ट्रेन का इंजन डिब्बे को खींच ही नहीं पाया इंजन के पहिए पटरियों पर स्लिप भी होने लगे।