पूर्व सैनिक से 2.99 करोड़ की ठगी, प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर दिल्ली–मुंबई के गैंग ने बनाया निशाना

पथरी थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सैनिक के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली व मुंबई के रहने वाले 4 लोगों ने कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश का झांसा देकर 2.99 करोड़ रुपये ही हड़प लिए। इतना ही नहीं, जब रकम वापस मांगी गई तो पूर्व सैनिक को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पुलिस के अनुसार, देवेंद्र विहार कॉलोनी गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी मनवीर सिंह ने तहरीर में बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हैं और रिटायरमेंट के बाद मार्च 2020 तक पतंजलि योगपीठ में सेवाएं भी दे चुके हैं। इसी दौरान उनका आना-जाना पतंजलि फूड पार्क (पथरी पदार्था) में होता ही था, जहां साल 2020 में उनकी मुलाकात अरुण राणा, कैलाश चंद वर्मा, विजय दीक्षित व बालमुकन्द प्रसादी पासवान से हुई।

इन लोगों ने उन्हें दिल्ली के गौतम नगर स्थित 7 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग दिखाकर बताया कि यह 26 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है और इसमें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। विश्वास में आकर पूर्व सैनिक ने 1 लाख रुपये बयाना दिया, जिसके बाद किश्तों के रूप में ऑनलाइन व नकद करीब 2.99 करोड़ रुपये दे दिए।

आरोप है कि इतनी बड़ी रकम देने के बाद न तो प्रॉपर्टी दी गई और न ही रुपये ही लौटाए गए। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो खुद को दिल्ली व मुंबई का बदमाश बताकर धमकाते हुए चुप रहने को कहा गया। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी एग्रीमेंट व रसीदें भी तैयार कर रखी थीं। यहां तक कि कैलाश चंद वर्मा के परिजनों ने फोन पर यह कहकर बात खत्म कर दी कि उनकी मौत भी हो चुकी है।

थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि

मनवीर सिंह की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच भी की जा रही है।