टीबी उन्मूलन में जनभागीदारी पर जोर: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भाग लिया। बैठक में टीबी व खसरा-रूबेला उन्मूलन, PM-ABHIM योजनाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

डॉ. रावत ने बताया कि राज्य में 100 दिवसीय तीव्र टीबी उन्मूलन अभियान जनभागीदारी के साथ चलाया भी जा रहा है। साथ ही, स्वास्थ्य अवसंरचना सुदृढ़ीकरण, रोग निगरानी व स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की सराहना की और जनभागीदारी व व्यापक जांच पर भी ज़ोर दिया।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक डॉ. सुनिता टम्टा व एनएचएम निदेशक डॉ. मनु जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।