शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया SCERT भवनों का शिलान्यास, प्रदेश में शिक्षा ढांचे को मिलेगी मजबूती
शिक्षा मंत्री ने किये 486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एससीईआरटी देहरादून परिसर में बनेंगे आवासीय भवन
देहरादून : राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने SCERT परिसर में आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास भी किया।
भारत सरकार द्वारा ₹473.62 लाख की स्वीकृत धनराशि से टाइप-3 के 3, टाइप-2 के 2 व टाइप-5 का 1 आवासीय भवन निर्माण किया जाएगा। यह कार्य उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के माध्यम से ही कराया जा रहा है।
अन्य प्रमुख घोषणाएं एवं शिलान्यास
- ननूरखेड़ा प्रादेशिक शिक्षा संकुल परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास (लागत ₹12.77 लाख)
- वर्ष 2024-25 में 868 विद्यालयों के निर्माण के लिए ₹109.02 लाख की स्वीकृति
- 7 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास और 2 केजीबीवी छात्रावासों के लिए ₹3120 लाख
- डायट ऑफ एक्सीलेंस के तहत देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में ₹3017.03 लाख
- 2025-26 में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमोली में डायट निर्माण हेतु ₹3200 लाख
- राजी और बोक्सा जनजातियों के लिए 3 छात्रावास – ₹735 लाख
- ‘धरती आबा उत्कर्ष अभियान’ के तहत चमोली, देहरादून व ऊधमसिंहनगर में 3 छात्रावासों हेतु ₹1055 लाख
- 2025-26 में माध्यमिक स्तर के 239 और प्रारंभिक स्तर के 301 विद्यालयों हेतु ₹7430.02 लाख
- लालढांग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास हेतु ₹8 करोड़, केजीबीवी कालसी के उच्चीकरण हेतु ₹3.5 करोड़, अन्य निर्माण कार्यों हेतु ₹1167.69 लाख
SCERT की भूमिका को बताया अहम
डॉ. रावत ने कहा,
“SCERT केवल प्रशिक्षण का केंद्र नहीं, यह नीति निर्माण व पाठ्यक्रम विकास की प्रमुख संस्था है। यहां आवासीय भवनों के निर्माण से कार्यशैली में दक्षता आएगी और स्टाफ को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।”
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री व रायपुर विधायक द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत SCERT परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे वंदना गब्र्याल, डॉ. मुकुल सती, अजय नौड़ियाल, डॉ. आनंद भारद्वाज, कुलदीप गैरोला, पदमेन्द्र सकलानी और परियोजना निर्माण निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ ऑफिसर भगवती प्रसाद मैन्दोली द्वारा ही किया गया।

