फ्लैट का सपना, ठगी का जाल: दीपक मित्तल पर एक और केस दर्ज

पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक के मालिक दीपक मित्तल पर एक और धोखाधड़ी का मुकदमा, अब तक कुल 10 केस दर्ज

देहरादून। रियल एस्टेट कारोबारी दीपक मित्तल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक के मालिक मित्तल के खिलाफ अब उनके पूर्व सहयोगी राजपाल वालिया के बेटे आर्यन वालिया ने अब नया मुकदमा दर्ज कराया है। यह केस गुरुवार को राजपुर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया, जिससे दीपक मित्तल के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है।

जमीन के बदले झांसा, करोड़ों की ठगी का आरोप

आर्यन वालिया ने आरोप लगाया कि दीपक मित्तल ने उनके पिता राजपाल वालिया को अपनी कंपनी पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट में साझेदारी का लालच देकर करोड़ों रुपये की जमीन अपने प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल भी की। जमीन देने के बदले उन्हें कंपनी का निदेशक व पार्टनर बनाया गया।

हालांकि, इसके बाद मित्तल ने कथित रूप से 3.32 करोड़ रुपये का गबन भी किया। आरोप है कि इस रकम में से मित्तल ने अपने करीबी मनीष गुप्ता व उसकी पत्नी विनीता गुप्ता के साथ मिलकर 2.47 करोड़ व फिर 1.72 करोड़ रुपये निकालकर अपने और अन्य निजी खातों में ट्रांसफर भी किए।

फर्जी लेनदेन और फ्लैटों की बिक्री का छलावा

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स कर रकम को बार-बार इधर-उधर किया व फिर दिखाया कि ये रकम फ्लैट खरीदने के लिए जमा भी की गई है। लेकिन सच्चाई यह है कि जिन लोगों से पैसे लिए गए, उन्हें आज तक कोई फ्लैट ही नहीं मिला।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और रेड कॉर्नर नोटिस

दीपक मित्तल फिलहाल अपनी पत्नी राखी मित्तल के साथ भारत से फरार भी है और विदेश में रह रहा है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में जांच भी कर रही है।

आर्किड पार्क प्रोजेक्ट से जुड़ा एनसीएलटी मामला

इस मामले में देहरादून की चर्चित आर्किड पार्क परियोजना के लगभग 90 फ्लैट बायर्स ने रेरा से न्याय न मिलने पर एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में याचिका भी दाखिल की थी। सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने प्रोजेक्ट के संचालन कर रहे पुराने बोर्ड को भंग भी कर दिया और एक नया प्रमोटर भी नियुक्त किया है जो अब अधूरे फ्लैटों का निर्माण कर उन्हें बायर्स को सौंपेगा। इस परियोजना में करीब 300 से अधिक फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित भी है।

पुलिस और ईडी की सक्रियता बढ़ी

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि

दीपक मित्तल, मनीष गुप्ता व विनीता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और आर्थिक अपराधों से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मित्तल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज है।