गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज बुधवार को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जिससे उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ भी हो गया।

गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 10:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में खोले गए। इस अवसर पर धाम में मां गंगा के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान भी हो गया। कपाट खुलने पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा संपन्न भी की गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन भी किए।

देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य अर्जित भी किया। गंगोत्री मंदिर को इस अवसर पर करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया भी गया। अब आगामी 6 माह तक श्रद्धालु गंगोत्री धाम में दर्शन कर सकेंगे।

सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम

चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। पूरे यात्रा मार्ग पर 10 स्थानों पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) भी तैनात किया गया है। इसके अलावा 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 17 कंपनी पीएसी और लगभग 6,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर भी तैनात हैं।

राज्यभर में 65 स्थानों पर SDRF की टीमें, 2000 CCTV कैमरे व ड्रोन निगरानी के जरिए यात्रा मार्ग की सुरक्षा और यातायात पर नजर भी रखी जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों से लाइव फीड कंट्रोल रूम में भेजी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल ही कार्रवाई की जा सके।