आज बुधवार को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी भी दी जाएगी।

अनुमान है कि बैठक में शिक्षा, शहरी विकास, आवास, स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रस्तावों पर विचार भी किया जाएगा।

राज्य सरकार के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें लिए जाने वाले फैसले सीधे जनता से ही जुड़े होंगे।