
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान में देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फरार नशा तस्कर तस्लीम गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025” विजन को साकार करने के तहत देहरादून पुलिस लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा भी कस रही है।
इसी क्रम में थाना सेलाकुई क्षेत्र में दर्ज NDPS एक्ट के मामले (मु.अ.सं. 54/24 धारा 8/21/29 NDPS) में लंबे समय से फरार चल रहे नशा तस्कर तस्लीम को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस मामले में इससे पहले आरोपी दिलशाद की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसने पूछताछ में तस्लीम का नाम भी उजागर किया था। पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी। मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की सटीक सूचना के बाद आखिरकार तस्लीम को दबोच भी लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी तस्लीम पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के 3 मामलों में जेल भी जा चुका है और लगातार फरार भी चल रहा था।