देहरादून: आज बजेगा इमरजेंसी सायरन, प्रशासन ने कहा- घबराएं नहीं

देहरादून। आज शनिवार शाम को राजधानी देहरादून में इमरजेंसी सायरन का परीक्षण भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये सायरन किसी आपदा या हमले का संकेत नहीं हैं, बल्कि महज टेस्टिंग के उद्देश्य से ही बजाए जाएंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सायरन की आवाज सुनकर बिलकुल घबराएं नहीं।

मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

परीक्षण के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी इन आधुनिक सायरनों का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे। आज शनिवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री डालनवाला थाने से इस व्यवस्था का शुभारंभ भी करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगाए गए 13 सायरन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद शहर में 13 आधुनिक सायरन भी लगाए गए हैं। इनमें से 4 सायरन की आवाज 16 किलोमीटर तक व बाकी 9 सायरन की आवाज 8 किलोमीटर तक सुनी भी जा सकती है।

अन्य लोकार्पण भी होंगे

इसी अवसर पर मुख्यमंत्री:

  • घंटाघर पर हुए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन भी करेंगे।
  • देहरादून कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चूपानी व आईएसबीटी में स्थापित 4 हिलांस कैंटीन का भी लोकार्पण करेंगे।