पिथौरागढ़ में पहाड़ से बरसी मौत, घर पर गिरा बोल्डर — 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, दो घायल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पहाड़ी से लुढ़ककर आए विशाल बोल्डर ने एक घर को अपनी चपेट में ही ले लिया। हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे देवतपुरचौड़ा गांव की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर पर स्थित है। अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर लुढ़कता हुआ आया और रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार के मकान के ऊपर गिर गया। घर की दीवारें तोड़ते हुए बोल्डर सीधे अंदर कमरे तक ही जा पहुंचा, जहां सभी लोग सो भी रहे थे।

नींद में दब गया मासूम

बोल्डर की चपेट में आकर 11 वर्ष का पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस गंभीर रूप से घायल भी हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रघुवीर प्रसाद व नरेश कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि पूज्य कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली से देवतपुरचौड़ा रिश्तेदारी में ही आया हुआ था।

रात में ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य भी शुरू किया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है, जबकि मृतक बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भी कराया गया।

पहले भी हो चुके हैं हादसे, कई घर खतरे में

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी बोल्डर गिरने की घटनाओं से प्रभावित ही रहा है और गांव लगातार खतरे की जद में बना हुआ है। हाल ही में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले में 2 दर्जन से अधिक मकान असुरक्षित घोषित भी किए गए हैं और कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट भी किया गया है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक मोटर मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद ही पड़े हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर के मुताबिक, “सोमवार देर रात आए बोल्डर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत और 2 लोगों के घायल होने की सूचना भी है। राहत व बचाव कार्य तत्काल ही शुरू कर दिया गया था।”