 
											
																							टिहरी में सहकारिता सम्मेलन आयोजित, 25 हजार ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य: मंत्री धन सिंह रावत
नई टिहरी। जिला मुख्यालय नई टिहरी में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर एक भव्य सहकारिता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी शिरकत की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि टिहरी जिले में इस वर्ष 25 हजार ‘लखपति दीदियों’ को तैयार करने का लक्ष्य भी तय किया गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया जा सके।
मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव की महिलाओं और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक बहुद्देशीय सहकारी समिति (सोसायटी) का गठन भी किया जाएगा। इन समितियों के माध्यम से ग्रामीणों को दवाइयां, जैविक उत्पाद, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी बुनियादी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध भी कराई जाएंगी।
डॉ. रावत ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 15 दिनों के भीतर टिहरी जिले में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक ग्राम पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध भी हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को 0% ब्याज पर ऋण के चेक भी वितरित किए गए, जिससे वे अपने छोटे व्यवसायों को सशक्त भी बना सकें।
इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
