काशीपुर में मटमैला पानी आने से उपभोक्ता नाराज, जल संस्थान ने दुरुस्त की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन
काशीपुर। शहर के मोहल्ला खत्रियान में बुधवार सुबह पेयजल सप्लाई का पानी मटमैला आने से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी फैल गई। गंदे पानी की आपूर्ति से घरों के स्टोरेज टैंक भी दूषित हो गए, जिसके बाद उपभोक्ताओं ने जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत भी की। शिकायत मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची व लीकेज पाइप लाइन को ठीक कराया। इसके बाद करीब आधे घंटे में साफ पानी की आपूर्ति भी बहाल हो गई।
स्थानीय निवासी नूर मोहम्मद, वसीम, अनिल कुमार, ओमवीर व सलीम ने बताया कि सुबह के समय पूरे मोहल्ले में मटमैला पानी आ रहा था। लोग एक-दूसरे से कारण जानने लगे तो पता चला कि पूरे क्षेत्र में यही स्थिति है।
पूर्व पार्षद फिरोज हुसैन ने बताया कि मोहल्ला अल्ली खां, खत्रियान, थाना साबिक, पंजाबी सराय व माझरा रोड क्षेत्रों में करीब 40-50 साल पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति भी हो रही है। अमृत योजना के तहत यहां नई पाइप लाइन नहीं बिछाई गई, जिसके चलते आए दिन दूषित पानी की समस्या भी बनी रहती है। कई लोगों ने मजबूरन अपने कनेक्शन कटवाकर सबमर्सिबल पंप भी लगवा लिए हैं।
जल संस्थान के सहायक अभियंता नरेंद्र रिखाड़ी ने बताया, “खत्रियान मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई भी की गई है। पाइप लाइन के लीकेज को ठीक कर पानी की गुणवत्ता सामान्य भी कर दी गई है।”