सीएम धामी ने लिब्बरहेड़ी को दी बड़ी सौगातें, UCC पर बोले- किसी धर्म के खिलाफ नहीं
हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी में आयोजित धन्यवाद रैली के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाराजा सूरजमल खेल स्टेडियम के निर्माण की घोषणा भी की। साथ ही मंगलौर से गुरुकुल व लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर) तक सर्की रजवाहे की पटरी पर पक्की सड़क का तोहफा भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जो किसी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख मुस्लिम देशों में पहले से ही UCC लागू ही है।
रैली में सीएम ने ट्रैक्टर चलाकर मंच तक पहुंचकर किसानों से जुड़ाव भी जताया। उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त नीति पर विस्तार से बात भी की। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का जवाब घर में घुसकर दिया जा रहा है। साथ ही राज्य में 23,000 पारदर्शी भर्तियां भी की गईं और लैंड जिहाद, लव जिहाद और भूमाफियाओं पर शिकंजा भी कसा गया है।
रैली संयोजक पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि
वह जनता का कर्ज उतारना चाहते हैं। वहीं, मंत्री देशराज कर्णवाल ने UCC को आंबेडकर का सपना भी बताया।
सीएम का पूरा भाषण करीब 21 मिनट का रहा, जिसमें उन्होंने हर वर्ग और मुद्दे को छूने की कोशिश भी की।