सीएम धामी ने बल्लभगढ़ में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बल्लभगढ़ (हरियाणा) में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग कर जनता से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो के इस दौरान सीएम धामी ने किए गए आत्मीय स्वागत के लिए बल्लभगढ़ के लोगों का सहृदय से आभार व अभिनंदन व्यक्त किया।
वहीं, सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा की भाजपा सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। साथ हि सामाजिक और आर्थिक रूप से हरियाणा शिखर पर पहुंचा है। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी 5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता प्रदेश के विकास को गति देने के लिए भाजपा सरकार की नीतियों पर मुहर लगाएगी।