केरल के युवा डॉक्टरों द्वारा विकसित ‘क्लीनिकल आयुर्वेद एप’: आयुर्वेद चिकित्सा को डिजिटल माध्यम से बढ़ावा
आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को डिजिटल माध्यम से बढ़ावा देने के लिए केरल के युवा डॉक्टरों ने क्लीनिकल आयुर्वेद एप भी भिशक विकसित किया है। इस एप के माध्यम से लोगों को रोग, दवाइयों, प्रयोगशाला जांच, प्रक्रियाओं, परामर्श और पेटेंट की पूरी जानकारी मिलेगी।
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में आयुर्वेद प्रशिक्षुओं और छात्रों के लिए यह एप आकर्षण का केंद्र बना है। केरल के पालाक्कड जिले के शोरनुर के डाॅ. संदीप, डाॅ. राकेश व डाॅ. उथम शाह ने यह एप भी तैयार किया है। डाॅ. शाह ने बताया, यह एप आयुर्वेदिक चिकित्सकों, शिक्षकों एवं छात्रों के लिए भी एक प्रमाणिक प्लेटफार्म भी है।
10 विभागों के तहत उनकी एटियोलाॅजी, क्लीनिकल फीचरों, डायग्नोसिस व आयुर्वेदिक उपचार के अलावा एप में 300 से भी अधिक रोगों की जानकारी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के सुझाव पर एप में 550 से अधिक आयुर्वेदिक दवाएं भी शामिल की गई हैं। एप के माध्यम से आनलाइन व ऑफलाइन परामर्श बढ़ाने की सुविधा भी है।