मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास का भरोसा
देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में ध्वजारोहण कर देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर नायकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उत्तरकाशी के धराली समेत प्रदेश के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास व राहत कार्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ी है और देश नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में विकास और पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं। राज्य सरकार आगामी 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं पर भी काम कर रही है और जनसहयोग के साथ प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध भी है।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।