Breaking news : नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन, 3 बच्चे दबे होने की आशंका
नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से टैक्सी पार्किंग में मलबा गिरने से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए। कुछ लोगों के मलबे में दबने की भी सूचना मिली रही है।
सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
प्रदेश में आज कई जगहों पर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिस कारण कुछ जगह सड़कें बंद हैं। बार-बार हाईवे भी बाधित हो रहा है। सोमवार सुबह नीलकंठ में भूस्खलन होने से यहां यात्रियों की आवाजाही कुछ देर ठप रही। वहीं अब दोपहर में टिहरी के चंबा में भूस्खलन की खबर सामने आई है।