त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का चार दिवसीय प्रवास, संगठन को देंगे मजबूती

देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने अभियान को अब तेज कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट आज बुधवार से 4 दिवसीय प्रवास पर निकलेंगे। यह दौरा पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में अहम भी माना जा रहा है।

देहरादून ग्रामीण से शुरू होगा दौरा

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि

प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट अपने प्रवास की शुरुआत 17 जुलाई को सहसपुर व विकासनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक से करेंगे। इस दौरान पंचायत चुनाव समन्वयक, जिला अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी, व विधानसभा विस्तारक जैसे प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

चकराता से उत्तरकाशी तक संगठन की समीक्षा

बैठक के बाद भट्ट चकराता में रात्रि विश्राम करेंगे व अगले दिन कालसी होते हुए पुरोला पहुंचेंगे, जहां वह 18 जुलाई को पुरोला व यमुनोत्री के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।

इसके बाद वे बड़कोट क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रात्रि विश्राम के लिए उत्तरकाशी में पहुंचेंगे।

अंतिम दिन गंगोत्री व यमुनोत्री पर फोकस

प्रवास के अंतिम दिन 19 जुलाई को, प्रदेश अध्यक्ष गंगोत्री व यमुनोत्री क्षेत्रों के पंचायत चुनाव से संबंधित कार्यकर्ताओं, जिला अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों के साथ पृथक-पृथक बैठकें करेंगे।

 

इस चार दिवसीय दौरे के दौरान संगठनात्मक रणनीति, बूथ स्तर तक की तैयारियों व पंचायत चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।