उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट, 10 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ; आईएमडी का भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में नौ अगस्त तक कहीं कहीं पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

उधर, दून समेत विभिन्न जिलों में शनिवार को भी बारिश हुई। दून में अधिकतम तापमान 31.6, पंतनगर में 32.5, मुक्तेश्वर में 25.1 और नई टिहरी में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।