गोपेश्वर से बड़ी खबर: बदरीनाथ धाम के होटल में बिना पहचान पत्र ठहरने पहुंची महिला की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझी

गोपेश्वर, उत्तराखंड — बदरीनाथ धाम में स्थित एक होटल में बिना पहचान पत्र के ठहरने पहुंची महिला के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक गुमशुदा महिला को उसके परिजनों से भी मिलवाया है।

मामला तब सामने आया जब ओडिशा की रहने वाली एक महिला ने बदरीनाथ धाम स्थित होटल इंद्रलोक में बिना किसी पहचान पत्र के कमरा लेने की कोशिश भी की। होटल के स्वामी दिनेश राणा को महिला की बातों पर शक भी हुआ, क्योंकि उसने कोई भी आईडी दस्तावेज न होने की बात भी कही और दस्तावेज खोने का बहाना भी बनाया।

होटल मालिक ने महिला से उसके परिजनों से बात कराने को कहा, लेकिन वह बहाने ही बनाती रही। स्थिति संदिग्ध नजर आने पर दिनेश राणा ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और जब महिला से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह 24 जून से अपने घर ओडिशा के भुवनेश्वर जिले के पहाला क्षेत्र से ही लापता थी। परिजनों ने 25 जून को स्थानीय थाना पहाला में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

महिला के बताए अनुसार, वह घर पर बिना किसी को बताए अचानक बदरीनाथ धाम में पहुंच गई थी। पुलिस ने महिला को संरक्षण में लिया और उसके परिवार को सूचित भी किया। सूचना मिलने के बाद महिला के पति व अन्य परिजन बदरीनाथ पहुंचे और उसे सकुशल अपने साथ में ले गए।

 

होटल स्वामी की सजगता व पुलिस की तत्परता से यह मामला समय रहते ही सुलझ सका।