राजस्व वसूली में बागेश्वर अव्वल, तराई में रामनगर का प्रदर्शन शानदार — परिवहन विभाग ने जारी की श्रेष्ठता सूची

कुमाऊं मंडल के 12 डिपो में राजस्व वसूली के मामले में बागेश्वर ने बाजी मार ही ली है। जून माह की 1 से 21 तारीख तक के आंकड़ों के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में बागेश्वर कुमाऊं मंडल में पहले व पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर भी रहा है। वहीं, तराई क्षेत्र में रामनगर डिपो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडल में पहला व प्रदेश स्तर पर 7वां स्थान भी प्राप्त किया है।

प्रदेश स्तर पर देहरादून डिपो ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर पहला स्थान भी हासिल किया है। विभाग ने 40 फीसदी वेटेज राजस्व वसूली, 40 फीसदी डीजल एवरेज व 20 फीसदी किलोमीटर उपलब्धि को मानक बनाकर यह सूची तैयार भी की है।

रामनगर डिपो का प्रदर्शन सराहनीय

रामनगर डिपो के सहायक प्रबंधक नवीन आर्य ने जानकारी दी कि

तराई के डिपो में रामनगर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। राजस्व वसूली के साथ-साथ डीजल एवरेज में भी डिपो ने बेहतरीन आंकड़े भी दर्ज किए हैं।

डिपोवार प्रदर्शन (1 से 21 जून तक)

डिपो राजस्व लक्ष्य (लाख ₹) राजस्व प्राप्ति (लाख ₹) डीजल एवरेज (किमी/लीटर)
अल्मोड़ा 132.30 100.24 4.91
बागेश्वर 45.57 44.18 4.23
भवाली 87.99 74.61 4.52
हल्द्वानी 400.47 400.54 4.91
काशीपुर 255.36 208.95 5.25
काठगोदाम 481.95 401.32 4.95
रामनगर 268.38 261.43 5.10
रानीखेत 113.40 87.39 4.64
रुद्रपुर 393.12 87.39 5.24
लोहाघाट 124.74 95.44 4.93
पिथौरागढ़ 241.97 214.42 4.50
टनकपुर 492.03 389.34 5.16

परिवहन विभाग के अनुसार,

यह सूची डिपो प्रबंधन की कार्यकुशलता व संसाधनों के बेहतर उपयोग को भी दर्शाती है। विभाग जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले डिपो को सम्मानित भी करेगा।