सिरोहबगड़ में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे पांच घंटे बंद, वाहनों की लंबी कतारें
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन अब एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार सुबह यहां पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर ही आ गिरा, जिससे हाईवे पर करीब 5 घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित ही रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई।
सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद सुबह 5 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग व कार्यदायी संस्था ने मलबा हटाने का कार्य भी शुरू किया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे हाईवे खोला गया, लेकिन दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी ही रही। यातायात पूरी तरह सुचारू होने में 1 घंटा और लग गया।
इधर, भुमरागढ़ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से सड़क पर कीचड़ ही जमा हो गया है, जिससे छोटे वाहनों के फंसने का खतरा भी है। वहीं, खांकरा से नरकोटा के बीच करीब 2 किलोमीटर का पहाड़ी इलाका संवेदनशील भी हो गया है और लगातार पत्थर भी गिर रहे हैं। नौगांव में भी सड़क का 100 मीटर हिस्सा गड्ढों में तब्दील होकर पानी से भर गया है, जिससे आवाजाही में दिक्कत भी बनी हुई है।