कृषि मंत्री गणेश जोशी पहुंचे भीनाऊ गांव, कहा – ‘विदेश नहीं, उत्तराखंड आइए’
नैनबाग/टिहरी : उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने तीन दिवसीय टिहरी व उत्तरकाशी दौरे के तहत भीनाऊ गांव (काफल) पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
मंत्री जोशी ने देशवासियों से उत्तराखंड आने की अपील करते हुए कहा कि “विदेश जाने की बजाय लोग उत्तराखंड आएं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता व सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करें।” उन्होंने कहा कि राज्य के गांव अब पर्यटन के नए केंद्र बनते ही जा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा डेस्टिनेशन वेडिंग की चर्चा का उल्लेख करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी शादियों के लिए कई रमणीय स्थल उपलब्ध हैं, जिन्हें सरकार बढ़ावा भी दे रही है। उन्होंने देश-विदेश के लोगों से एक बार काफल गांव जरूर आने का आग्रह भी किया।
मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार गांवों के विकास, खेती, पर्यटन व स्वरोजगार के नए अवसरों पर कार्य कर रही है और हर संभव सहायता भी दी जाएगी।