घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, बचने की कोशिश में पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड के ओंगी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की विनीता राणा (37 वर्ष) पत्नी सतेंद्र राणा जंगल में घास लेने गई थीं, तभी अचानक एक भालू ने उन पर हमला ही कर दिया। भयभीत विनीता हमले से बचने के लिए भागीं, लेकिन इसी दौरान फिसलकर गहरी खाई में ही गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत भी हो गई।

सूचना मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व शव को गांव लाकर राजस्व उपनिरीक्षक व वन विभाग को सूचना भी दी। सोमवार को मृतका का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर भी किया गया।

ओंगी गांव के प्रधान सतीश रावत ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से भालू का आतंक बना ही हुआ है। कई बार भालू गांव के घरों तक भी पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने लगभग 15 से 20 दिन पहले डीएफओ को लिखित रूप से शिकायत भी दी थी, जिसमें गश्त बढ़ाने व भालू को पकड़ने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई ही नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची। रेंज अधिकारी बाड़ाहाट मुकेश रतूड़ी ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत सीधे भालू के हमले से हुई या भागने के दौरान गिरने से ही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त व निगरानी बढ़ाई जा रही है, साथ ही भालू को आबादी से दूर भगाने के लिए पटाखे जलाने जैसे प्रयास भी किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से भालू पकड़ने व सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका भी जा सके।