श्रीनगर विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल: डॉ. धन सिंह रावत

142 किमी से अधिक सड़कों के निर्माण और डामरीकरण को मिली केंद्र की मंजूरी

देहरादून : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएम ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत खिर्सू, पाबौं व थलीसैण विकासखण्ड की 29 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण का रास्ता भी साफ हो गया है। इनमें से पहले चरण में 6 सड़कों की डीपीआर को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इनके निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में पीएमजीएसवाई अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रीनगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा भी किया जाए।

डॉ. रावत ने थलीसैण ब्लॉक में मैखोली-सुंदर गांव, बांकुड़ा गांव, उफरैंखाल-भतपौंमल्ला-गाडखर्क-भराड़ीधार, कल्याणखाल-किमोज-भैड़गांव, जगतपुरी-कण्डाई, झड़पाली-धाधणखेत, भेड़ा-गंगाऊं, हिवालीधार-सिरतोली, स्योली तल्ली, बगेली-मदगांव, तरपालीसैण-किरसाल, सुनारगांव, चौरा-बंगाली, पाटुली-नौगांव पज्याणा व चुणखेत-मैरोली-एंगार मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण और डामरीकरण के निर्देश भी दिए।

इसी तरह खिर्सू ब्लॉक की चमेलियू-नैलटौंक, ग्वाणा-मंगलाकोटी, बगड़-भंडई, कमेड़ा-नेसू, ग्वाड़-झाला, कठूली-सिंगोरी, चिमलियूं-थापला सड़कों व पाबौं ब्लॉक की ताल बैड़-मथिगांव-पाखा, बुढ़णी-शुक्र, पटोली-मातोली, नौठा-कुल्याणी, पाबौं मासौं-इठूड़ धारकोट मोटर मार्गों पर भी तेजी से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि

जिन 6 सड़कों को प्राथमिकता के तहत मंजूरी मिली है, उनमें थलीसैण की हिवालीधार-सिरतोली और स्योली तल्ली, पाबौं की बुढ़णी-शुक्र, पटौटी-मतोली व नौठा-बुरांसी-कुल्याणी और खिर्सू की ग्वाड़-झाला सड़क शामिल है।

बैठक में पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता एस.के. पाठक, अधीक्षण अभियंता एस.के. बसलियाल, अधिशासी अभियंता विजयपाल नेगी, पी.आर. चमोली, पी.एस. बिष्ट, टी.एस. रावत सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

डॉ. रावत ने कहा कि सड़कों के बेहतर नेटवर्क से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और ग्रामीण विकास को नई गति भी मिलेगी।