रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए नई परिषद का गठन करेगी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में आयोजित चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव के शुभारंभ पर सीमांत क्षेत्रों के लिए कई अहम घोषणाएं भी कीं।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सीमांत जिलों में सुविधाओं व सेवाओं के विस्तार के लिए ‘सीमांत क्षेत्र विकास परिषद’ का गठन भी किया जाएगा। यह परिषद सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, सेवाओं व योजनाओं को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने का काम भी करेगी।

इसके साथ ही सीमांत जिलों में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए नवाचार केंद्र स्थापित भी किए जाएंगे, जहां स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध भी कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने विभिन्न जिलों से आए बाल वैज्ञानिकों के साथ जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संरक्षण, आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और ऊर्जा संरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से सीमांत जनपदों के प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों को नई दिशा व अवसर मिलेंगे।

सीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज नवाचार, अनुसंधान व आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के नए नवाचार ही नए भारत की गति व दिशा तय करेंगे।

उन्होंने बताया कि देहरादून में देश की 5वीं साइंस सिटी का निर्माण चल रहा है, जो उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी होगी।