UKSSSC ने जारी किया भर्ती कैलेंडर 2025-26, 14 परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल घोषित
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अब ग्रुप C भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है। आयोग ने कुल 14 भर्तियों का शेड्यूल भी घोषित किया है, जिसमें विज्ञापन तिथि से लेकर परीक्षा तिथि तक का पूरा कार्यक्रम भी शामिल है। इस कैलेंडर से अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस भर्ती का नोटिफिकेशन कब निकलेगा व परीक्षा किस तारीख को आयोजित होगी।
कैलेंडर के अनुसार, वन दरोगा पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।
सामान्य इंटर स्तरीय पदों (कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक आदि) का विज्ञापन 5 दिसंबर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 10 मई 2026 को होगी।
स्नातक स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन 21 जनवरी 2026 को भी जारी होगा और परीक्षा 21 जून 2026 को कराई जाएगी।
इसी तरह, सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती का विज्ञापन 12 सितंबर 2025 को आएगा व परीक्षा 18 जनवरी 2026 से शुरू होगी।
इसके अलावा, सहायक लेखाकार के 36 पदों के लिए विज्ञापन 14 नवंबर 2025 को निकलेगा व परीक्षा 29 मार्च 2026 को होगी।
कैलेंडर में कृषि, वाहन चालक, आईटीआई/डिप्लोमा व विज्ञान विषयों से जुड़े पदों की भर्ती भी शामिल की गई है।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परिस्थितियों के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव भी हो सकता है और विज्ञापन व परीक्षा की तिथियां आगे-पीछे भी की जा सकती हैं।
 
			