OLX पर सेना की वर्दी पहनकर रच रहा था ठगी का जाल, STF ने राजस्थान से दबोचा
OLX पर मकान किराये का विज्ञापन देने वाले लोगों को बना रहा था निशाना, सेना की वर्दी पहनकर करता था लाखों की ठगी
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने OLX प्लेटफॉर्म पर मकान किराए के विज्ञापन देने वाले लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सेना व पैरामिलिट्री जवान की वर्दी पहनकर और फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर लोगों का भरोसा भी जीतता था। एसटीएफ ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक वर्ष से फरार भी चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहा था।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
वर्ष 2022 में देहरादून निवासी पीड़ित ने अपना मकान किराए पर देने के लिए OLX पर एक विज्ञापन डाला था। इसी विज्ञापन के आधार पर आरोपी ने उनसे संपर्क किया और खुद को CISF/सेना का जवान भी बताया। व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र भेजकर उसने विश्वास भी बना लिया।
उसके बाद आरोपी ने “सेना/पैरामिलिट्री के नियमों के अनुसार मकान लेने से पहले मकान मालिक को भी अग्रिम धनराशि जमा करनी होती है” कहकर पीड़ित को भ्रमित भी किया। इस झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 12 लाख 46 हजार रुपये जमा भी कर दिए। कुछ दिन बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ व साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
राजस्थान से हुई गिरफ्तारी, लंबे समय से बदल रहा था लोकेशन
जांच के दौरान आरोपी की पहचान शरीफ मोहम्मद निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में भी हुई। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था। एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को राजस्थान के जयपुर के खोह नागोरिया इलाके से गिरफ्तार भी किया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल ही रहा था और अलग-अलग फर्जी पहचान, मोबाइल नंबर व बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों को ठग भी रहा था।
बड़े नेटवर्क की आशंका
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह OLX सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने वाले लोगों को ही निशाना बनाता था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए विश्वास जीतकर ठगी भी करता था। उसके कब्जे से बरामद डेटा का विश्लेषण भी किया जा रहा है, जिससे उसके अन्य साथियों व पूरे नेटवर्क का भी खुलासा होने की उम्मीद है।