बारिश से उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, श्रीनगर में घरों में घुसा पानी

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित भी कर दिया है। पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया था, जो अब वास्तविकता में तबाही का रूप भी ले चुका है। देहरादून, चंपावत व नैनीताल जिलों समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश का दौर भी जारी है।

श्रीनगर गढ़वाल में घरों में घुसा पानी

श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम के वार्ड 29 (भक्तियाना, एनआईटी के पास) में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के कारण 2 घरों में पानी ही घुस गया। स्थानीय निवासी भास्कर रतूड़ी ने बताया कि

शनिवार सुबह 4 बजे जब उनकी पत्नी उठीं तो कमरे में पानी ही भरा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली चोक होने की वजह से बारिश का पानी घरों में घुसा है।

केदारनाथ यात्रा बाधित

केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। गौरीकुंड से आगे का मार्ग तेज बारिश के चलते बंद ही कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर यात्रा को स्थगित भी कर दिया गया है।

यमुनोत्री मार्ग भी बंद

यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली फूलचट्टी-जानकीचट्टी सड़क भी फूलचट्टी के पास धंसने के कारण बंद भी हो गई है। दोनों ओर दर्जनों वाहन, श्रद्धालु व स्थानीय लोग भी फंसे हुए हैं।

जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने जानकारी दी कि

बड़े वाहनों जैसे बस व टैम्पो ट्रैवलर की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है, जबकि छोटे वाहन भी जोखिम में ही हैं।

स्थिति चिंताजनक, प्रशासन अलर्ट

 

राज्यभर में हो रही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन व जलभराव जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन भी करें।