रामनगर हादसा: स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 10 घायल
रामनगर: आज गुरुवार सुबह रामनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गर्जिया माता मंदिर के पास सुंदरखाल गांव से राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली जा रहे स्कूली छात्रों से भरे टेंपो को एक तेज रफ्तार वैगन आर कार ने सामने से ही टक्कर मार दी। हादसे में 8 छात्र, एक टेंपो चालक व 1 बुजुर्ग यात्री भी घायल हो गए। 2 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रॉन्ग साइड से आई कार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो सुंदरखाल गांव से रोजाना की तरह बच्चों को लेकर ढिकुली स्थित जीआईसी इंटर कॉलेज को जा रहा था। तभी गर्जिया मंदिर के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही वैगन आर कार ने सामने से टेंपो को जोरदार टक्कर भी मार दी। टक्कर के बाद टेंपो सड़क किनारे कच्चे रास्ते में ही चला गया और उसमें बैठे बच्चे अंदर ही गिर पड़े।
बच्चों और चालक ने बताई आपबीती
घायल बच्चों ने बताया कि
कार इतनी तेज आ रही थी कि जब तक कुछ समझ पाते, तब तक टक्कर ही हो चुकी थी।
टेंपो चालक नवीन सिंह अधिकारी ने आरोप लगाया कि कार सवार नशे में थे व टक्कर के बाद मारपीट पर भी उतारू हो गए।
इलाज जारी, दो छात्र हायर सेंटर रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया,
“हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर में रेफर किया गया है।”
कार चालक हिरासत में, मेडिकल जांच जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत में भी ले लिया है और मेडिकल जांच भी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल रूट पर सख्ती से निगरानी की जाए व रॉन्ग साइड और नशे में वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई भी हो।
मतदान के लिए जा रहे थे कार सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग दिल्ली से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए पहाड़ आ रहे थे। आज कुमाऊं व गढ़वाल के कई क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग भी चल रही है।