देहरादून के रिस्पना पुल पर आम से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरे सैकड़ों पेटी फल, मची लूट की होड़

देहरादून: राजधानी देहरादून के रिस्पना पुल पर देर रात करीब 3:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट ही गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर बिखरे आमों ने अफरातफरी का माहौल जरूर बना ही दिया।

ट्रक में लदी थीं 600 पेटियां आम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में लगभग 600 पेटी आम लदी हुई थीं, जो ट्रक के पलटते ही पूरे रिस्पना पुल व सड़क पर ही फैल गईं। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े व सड़क से आम उठाने की होड़ ही मच गई।

मच गया था हंगामा, लगा लंबा जाम

लोगों की भारी भीड़ के चलते कुछ ही देर में पुल पर लंबा जाम ही लग गया। वाहन रुकने से यातायात प्रभावित भी हुआ और ट्रैफिक पुलिस को मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभालनी भी पड़ी।
अधिकारियों के मुताबिक, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी बड़े नुकसान की कोई भी सूचना नहीं है।

पुलिस ने हटवाया जाम

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से सामान न उठाने की अपील भी की, साथ ही ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसे का कारण तकनीकी खराबी था या फिर ओवरलोडिंग।