नारायणबगड़: घास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत, DDRF ने खाई से किया शव रेस्क्यू

चमोली/नारायणबगड़: गडसिर गांव की एक महिला घास काटने के दौरान पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास लेने गई थी और अचानक ही पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी।

मृतका की पहचान 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह के रूप में भी हुई है। घटना के तुरंत बाद अन्य महिलाओं ने गांव में जाकर सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की अपील भी की।

सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस व डीडीआरएफ (जिला आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम घटनास्थल पर भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम महिला का शव गहरी खाई से रेस्क्यू कर निकाला भी गया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि

महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भेजा गया है। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया है।

गांव में मातम: इस हादसे के बाद पूरे गडसिर गांव में शोक की लहर है।