पंचायत चुनाव 2025: 943 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, 1675 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया अब तेज़ी से जारी है। गुरुवार को नामांकन के दूसरे दिन जिले भर में विभिन्न पदों के लिए कुल 943 नामांकन पत्र दाखिल भी किए गए, जबकि 1675 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। प्रशासन के अनुसार, आज शुक्रवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी।

अब तक 1068 नामांकन दाखिल

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पंचायत चुनाव के तहत जिले में कुल 4056 पदों के लिए चुनाव भी होना है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। अब तक इन पदों के लिए कुल 1068 नामांकन पत्र जमा भी किए जा चुके हैं।

  • ग्राम पंचायत सदस्य: 452
  • प्रधान पद: 384
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य: 201
  • जिला पंचायत सदस्य: 31

नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह

जिला पंचायत कार्यालय, तहसील चौक में नामांकन के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक भी पहुंचे। समर्थकों ने नारेबाजी के साथ माहौल को चुनावी रंग भी दे दिया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 29 नामांकन पत्र गुरुवार को दाखिल किए गए, जबकि 51 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के सभी 6 विकासखंडों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी भी रखे हुए हैं। अब तक चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित भी हो रही है।

जिला प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों व समर्थकों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता से भी बचें।