देहरादून: शिमला बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

देहरादून – राजधानी के शिमला बाईपास स्थित हरभजवाला क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत भी हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क किनारे ही पलट गया और उसमें सवार लोग दूर जा गिरे। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए, जबकि कार को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। कार देहरादून नंबर की ही है, जिसकी पहचान पुलिस ने कर भी ली है।

पुलिस व आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। मृतक की शिनाख्त व घायलों की हालत की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने कार जब्त कर ली है और भागे हुए आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। शुरुआती जांच में लापरवाही व तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है।