खराब मौसम में उड़ान: ट्रांस भारत के दो पायलटों के लाइसेंस छह माह के लिए रद्द
देहरादून : केदारनाथ रूट पर खराब मौसम में उड़ान भरने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है। 15 जून की सुबह गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाले ट्रांस भारत हेलीकॉप्टर कंपनी के दो पायलटों — योगेश ग्रेवाल व जितेंद्र हरजई — के लाइसेंस नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने छह-छह महीने के लिए रद्द कर दिए हैं।
बताया गया कि 15 जून की सुबह 5 से 6 बजे के बीच आर्यन हेली कंपनी और ट्रांस भारत कंपनी के 3 हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी थी। आर्यन हेली का हेलिकॉप्टर सबसे आगे था और उसके पीछे ट्रांस भारत के 2 हेलिकॉप्टर उड़ रहे थे। गुप्तकाशी से उड़ान भरने के बाद तीनों हेलिकॉप्टर केदारनाथ पहुंचे और वहां से फिर वापसी की उड़ान भी भरी। इसी दौरान घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण आर्यन हेली कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश भी हो गया, जबकि ट्रांस भारत के दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित ही गुप्तकाशी लौट आए।
आर्यन हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सबसे पहले ट्रांस भारत के दोनों पायलटों ने ही दी थी, जब उन्होंने बताया कि वह हेलिकॉप्टर अभी तक बेस पर लौटा नहीं है। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हुआ।
डीजीसीए ने इस मामले में लापरवाही मानते हुए ट्रांस भारत के दोनों पायलटों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे के अनुसार, खराब मौसम के बावजूद उड़ान भरने को लेकर यह सख्त कदम भी उठाया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा भी जा सके।