देहरादून-मसूरी मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
देहरादून । देहरादून-मसूरी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मसूरी से लौटते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ग्लोगी के पास गहरी खाई में ही जा गिरी।
पुलिस को हादसे की सूचना देर रात मेजर अंशुमान त्रिखा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि 3 लोग मसूरी घूमने गए थे और लौटते समय उनकी कार खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने खाई में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। मृतकों की पहचान सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष त्रिखा और कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व. कैलाश त्रिखा, निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति, मेजर अंशुमान त्रिखा को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भी भिजवाया। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होकर मोड़ पर फिसलने की आशंका भी जताई जा रही है। मामले की विस्तृत जांच भी जारी है।