चमोली के बहुगुणा नगर में भू-धंसाव का सर्वे शुरू, 38 परिवार प्रभावित

चमोली जिले के कर्णप्रयाग स्थित बहुगुणा नगर में पिछले दो वर्षों से भू-धंसाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे यहां के 38 परिवार प्रभावित हुए हैं।

इस समस्या का समाधान निकालने के लिए शुक्रवार को दूसरे दौर का सर्वेक्षण शुरू किया गया। भू-वैज्ञानिकों की एक टीम ड्रिलिंग तकनीक का इस्तेमाल कर जमीन के भीतर 30 मीटर गहरे सैंपल एकत्र करेगी। ये सैंपल आईआईटी रुड़की भेजे जाएंगे, जहां से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बहुगुणा नगर के उपचार के लिए योजना बनाई जाएगी।

सर्वेक्षण कर रही कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि यहां पिछले दो वर्षों से भू-धंसाव की समस्या लगातार बनी हुई है। इस सर्वे में धीरे-धीरे जमीन के भीतर ड्रिलिंग की जा रही है और इसे पूरा करने में आठ से 10 दिन का समय लग सकता है।