सीटू ने आई.एम.ए व ई-रिक्शा वर्करों की समस्याओं पर प्रधानमंत्री , रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री ,रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को भारतीय सैन्य अकादमी (आई.एम.ए) में दशकों से कार्य करते आ रहे धोबियो को निकालने के खिलाफ व सेलाकुई के थानाध्यक्ष द्वरा ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन भेजे गए । बता दें कि ज्ञापन मुख्यप्रशासनिक अधिकारी कपिल को दिए ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखरज ने बताया कि आई.एम.ए प्रशासन द्वारा स्थापना काल से ही कार्यरत धोबियो को निकाल दिया है जिससे उनके समक्ष रोजी -रोटी का संकट खड़ा हो गया है
उन्होंने बताया की सेलाकुई थानाध्यक्ष द्वारा निर्दोष चालको का उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे गरीब ई – रिक्शा चालकों के मध्य आक्रोश व्याप्त है उन्होने कहा कि यदि सेलाकुई पुलिस द्वारा उत्पीड़न नही रोका गया तो सीटू को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, आई.एम.ए के निकले गए धोबी राजतिलक कनौजिया , रमेश कनौजिया ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष सोनू कुमार , बिलाल अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।